If there is a competition of some strange, courageous and weird women, then the names of all women like Lizzie Velásquez, Aimee Mullins, Abby and Brittany Hensel, Jyoti Amge and Supatra Sasuphan will pop up in our minds. These women are unique in their own way. Some of these women spent thousands of dollars on plastic surgery, tattoos, or body piercings. Others are born with strange birth defects such as excessive facial hair. Let's check out more about these strange women and what makes them bizarre. Watch the video to know more.
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुनने के लिए विश्व सुंदरी का कॉम्पीटिशन होता है, जिसमें दुनिया भर से खूबसूरत लड़कियां हिस्सा लेती है. वहीं अगर कुछ विचित्र और साहसी महिलाओं का कॉम्पिटिशन रखा जाए तो लीसी वेलास्केज, एमी मुलिंस अबीगल, ब्रिटनी, ज्योति अमागे और सुपात्रा जैसी तमाम महिलाओं का नाम सबसे आगे होगा. क्योंकि यह महिलाएं अपने आप में अनोखी है. इनमें से किसी किसी को वेयर वुल्फ लेडी कहा जाता है, तो किसी को वैम्पायर वुमन तक कहा गया है, तो आइए जानते है, इन विचित्र महिलाओं के बारे में कि ऐसी कौनसी चीज है जो उन्हें विचित्र बनाती है. और जानने के लिए देखें वीडियो.